
सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को अपहरण करने के मामले में वांछित चल रहे अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत नाबालिक (पूजा) काल्पनिक नाम की माता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि गांव का ही गुलजार अहमद उर्फ बाबू पुत्र अलाउद्दीन 21 वर्ष द्वारा मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया है तथा 2 दिन बाद नाबालिक लड़की को गांव के बाहर छोड़कर भाग गया।
मां की शिकायत पर कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश देना शुरू कर दिया। वहीं गुरुवार को खास सूचना पर दौलतपुर पुलिया के समीप वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक महफूज अहमद, कॉन्स्टेबल नितेश रणविजय आदि पुलिसकर्मी रहे।