
चंदौली: आज दिन गुरुवार को जनपद चंदौली में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदौली की टीम द्वारा गंजख्वाजा के जंसो की मड़ई मजार पर दुवा से दवा कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चंदौली एडिशनल सी0 एम0 ओ0 डॉक्टर हेमंत कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मरीजों का उपचार एवं निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई। जिसमे कुल 76 मानसिक स्वास्थ्य की जांच एवं काउंसलिंग की गई। शिविर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की टीम द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं रोगों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉक्टर नितेश सिंह, डॉक्टर अभिषेक सिंह, श्री अजय कुमार, डॉक्टर अवधेश कुमार, एवं नताशा कश्यप ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।