Chandauli: बड़े ही धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

चंदौली: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को पूरी जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मठ मंदिर सहित लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की मनोहारी झांकी सजाकर जन्मोत्सव मनाया। वहीं रात्रि 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, नंद को आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे से पूरा नगर गुजता रहा।

बताते चले की भादो माह की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्णा का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। श्री हरि भगवान विष्णु के आठवें अवतार धर्म के रक्षक और अधर्म के विनाशक भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को पूरे जनपद में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी मंदिर, वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर स्थित ओम श्री आनंतेश्वर महादेव मंदिर, रेलवे क्रॉसिंग के समीप महाकाली मंदिर, पीडीडीयू नगर के मुगलचक स्तिथ राधा कृष्ण मंदिर सहित सदर कोतवाली परिसर मे भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं दूसरी तरफ भक्तों ने अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया।

इस दौरान नन्हे मुन्ने बालकों को भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप मानकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में पूरे दिन भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। रात्रि 12 बजते ही पूरा नगर जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी की जय घोष से गुज उठा।

तत्पश्चात भगवान श्री कृष्णा की भक्तों ने भव्य आरती कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर घर मंदिर और थाना परिसर को आकर्षक विद्युत झालर से सजाया गया था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में ज्यादा उत्साह रहा। बच्चे पूरे दिन विभिन्न प्रकार के खिलौने से सजावट करते नजर आए। जन्माष्टमी पर्व के चलते दिन रात्रि तक पूरा नगर भक्ति में बना रहा। सदर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर कोतवाली परिसर में भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना की।