Chandauli News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया

पीडीडीयू नगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन चंदौली जनपद की एक आवश्यक बैठक की गई जिसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया। आज ही के दिन दिनाक 8 अगस्त 1982 को स्व० बाबू बालेश्वर लाल जी के द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नीव रखी गई थी। जो तब से लेकर आज तक पत्रकार हीतो की आवाज बुलंद करते हुए पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर्य रहती है।
ग्रापए मुगलसराय तहसील इकाई की टीम ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में संस्था का स्थापना दिवस मनाया जिसमे संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद सिंह, तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शाकिर अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य लाडू सिंह, अखिलेश तिवारी, तलवार सिंह, मनमोहन कुमार, मो० आफताब आलम, गोविंद मल गुप्ता, राहुल सिंह, संता सिंह राजन व अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहें।