
सकलडीहा: 91 बटालियन एन सी सी विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के नई भर्ती के लिये सकलडीहा इंटर कालेज पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सकलडीहा शाखा के द्वारा कैम्प लगाकर बच्चों का निःशुल्क खाता खोला गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सकलडीहा दीपक कुमार ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखकर उड़ान पालिसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे बैंक में जाकर खाता खोलने में छात्रों का समय बर्बाद होता इसलिये कालेज पर ही खाता खोल छात्रों को बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं खाता खोलने को लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह दिखा। इस अवसर पर डेस्क ऑफिसर जय प्रकाश भगत, अभिषेक पांडेय, रवि कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।