
चंदौली: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा लगातार शहर वासियों से कर रहे अपील सोशल मीडिया पर न फैलाएं नकारात्मकता नहीं तो कार्रवाई तय 24 घंटे सोशल मीडिया पर की जा रही है निगरानी वही तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में पी0डी0डी0यू0 रेलवे स्टेशन के मुख्य/वी0आई0पी0 गेट के सामने जी0टी0 रोड पर पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू द्वारा साथियों/सहयोगियों के साथ सड़क को अपने वाहनों से अवरूद्ध कर भीड़ के बीच घोसी चुनावी परिणाम का जश्न जी0टी0 रोड पर आतिशबाजी कर मनाया गया। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुआ। जहां मगलसराय कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस सड़कों पर मूकदर्शक बनी रही। जी0टी0 रोड पर हुए इस कृत्य से बड़ी संख्या में लोगों को हुई परेशानी। जबकि सड़क लोगों के आवागमन हेतु है। जिसपर एम्बुलेंस से लेकर अन्य जरूरी सेवाओं की पूर्ति हेतु आवागमन होता है।

बताते चलें कि सपा नेता पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इस दौरान पी0डी0डी0यू0 रेलवे जंक्शन हनुमान मंदिर पहुंचे हुए थे। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के धीना, तुलसी आश्रम, बहेरा व अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने हरिकृतन भी किया साथ ही भाजपा के स्थानीय विधायक व सांसद के सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन भी किया। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा नेता कर्मवीर नहीं बयानवीर है। लेकिन जैसे ही घोसी चुनाव की घोषणा हुई। घोसी के सपा उम्मीदवार के जीत के नशे में जनहित के मुद्दो से परे दिखे जहां जी0टी0 रोड के सड़कों पर जमकर आतिशबाजी की।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया की जश्न किस बात का जिससे जनमानस के सामने ही परेशानी खड़ी हो जाए। खुद को सबसे ऊपर मानकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाला चाहे किसी भी दल, पद या कद का हो चन्दौली पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। ऐसा करने वालों को स्पष्ट रहे कि भय चाहे जितना फैला लो लेकिन भौकाल तो सिर्फ क़ानून का ही चलता है। दिनांक 08/09/2023 को थाना मुगलसराय अन्तर्गत कानून व्यवस्था और शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते एवं जनमानस की परेशानियों को दरकिनार करते हुए समाज में नकारात्मकता का संचार किया गया। जश्न के बहाने अराजकता और नकारत्मकता फैलाने में जो-जो भी इसमें शामिल था उसके विरुद्ध थाना मुगलसराय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।