Breaking Chandauli: 3 हेडकांस्टेबल के दरोगा बनने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्टार लगाकर दी बधाई

बबुरी: जनपद चंदौली के बबुरी थाने पर तैनात 3 हेड कॉन्स्टेबल देव कुमार चौबे, समरजीत यादव, हरेंद्र राम के पद्दोन्नति होने पर खुशी की लहर दौड़ी बबुरी थाने पर 3 हेडकांस्टेबल के दरोगा बनने पर पद्दोनन्त होने के बाद बबुरी प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने उनके कंधों पर स्टार लगाकर हौसला अफजाई करते हुए बधाई दिया। बबुरी प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि बहुत खुशी की बात है, की आज 3 हेड कॉन्स्टेबल पद्दोनन्त हुए, उनकी ईमानदारी और मेहनत की तारीफ करते हुए उनको ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं भी दिया।