Ayodhya News: अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर में बीजेपी की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से हराया

रिपोर्टर: नरेंद्र कुमार मौर्य
अयोध्या: अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से हरा दिया। आम तौर पर उपचुनावों में वोटरों का उत्साह ठंडा रहता है, लेकिन मिल्कीपुर ने मतदान का इतिहास रच दिया है। 1967 में यह सीट अस्तित्व में आई थी। तब से लेकर अब तक यहां हुए 15 चुनावों में इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ है।

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है।अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को 1,45,893 मत मिले जब कि सपा प्रत्याशी को 84254 वोट ही मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61,639 मतों के बड़े अंतर से जीत हुई। इस निर्णायक बढ़त पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा, प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के जीत पर नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को दी बधाई, वहीं भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच उड़े रंग और गुलाल।