Chandauli News: ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में मनाई गई डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती, अंबेडकर जी के वेशभूषा में छात्रों ने किया बाल सभा को संबोधित

चंदौली/पीडीडीयू नगर: अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई और इस दौरान बाल सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा अंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों को उनके संघर्षशील जीवन के बारे में छात्रों को बताया। इस दौरान रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यायल छात्र डॉ भीमराव अंबेडकर जी के वेशभूषा में तैयार होकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस दौरान बाल सभा में अंबेडकर जी के वेशभूषा में बाल सभा को संबोधित करते हुए कक्षा 8 के छात्र आयुष कुमार ने कहा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। वही कक्षा 8 के छात्र यश कुमार ने यह बताया कि महान व्यक्ति वह नहीं होता जो केवल खुद महान काम करता है बल्कि महान व्यक्ति वह होता है जो दूसरों को भी महान कार्य करने के लिए प्रेरित करें। वही कक्षा 5 की छात्रा साक्षी कुमारी ने उनके जीवन के संघर्षों को चरितार्थ किया है। कक्षा 5 के छात्र हर्षित सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुत कम शब्दों में उनका जीवन परिचय हमें बताया। वही कक्षा 5 के छात्र सार्थक यादव एवं कक्षा 8 के सुमित कुमार ने उनके जीवन के घटनाओं से हमें अवगत कराया।

कक्षा 8 के छात्र आयुष कुमार ने कहा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। वही कक्षा 8 के छात्र यश कुमार ने यह बताया कि महान व्यक्ति वह नहीं होता जो केवल खुद महान काम करता है बल्कि महान व्यक्ति वह होता है जो दूसरों को भी महान कार्य करने के लिए प्रेरित करें। वही कक्षा 5 की छात्रा साक्षी कुमारी ने उनके जीवन के संघर्षों को चरितार्थ किया है। कक्षा 5 के छात्र हर्षित सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुत कम शब्दों में उनका जीवन परिचय हमें बताया। वही कक्षा 5 के छात्र सार्थक यादव एवं कक्षा 8 के सुमित कुमार ने उनके जीवन के घटनाओं से हमें अवगत कराया।
इस वेशभूषा में प्रथम स्थान सुमित कुमार द्वितीय स्थान आयुष कुमार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हर्षित सिंह को निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल, हेमंत विश्वकर्मा, संजय, सन्नी शर्मा, धीरज कुमार, विशाल राज, नवीन भूषण, हिमांशु विश्वकर्मा, आनंद तिवारी, करण शुक्ला, विजय शर्मा,अंकित कुमार, बंदना, जानकी, रीना देवी, सुजैन, सुनीता सोरेन, सीमा कुमारी, प्रीति शर्मा, मंजू पाठक, दीपशिखा भास्कर,नम्रता तिवारी, आकांक्षा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।