Ayodhya News: अयोध्या में नए साल के पहले दिन भक्तों की जुटी लाखों की भीड़, सभी होटल-गेस्ट हाउस हुए फुल

रिपोर्ट: नरेंद्र कुमार मौर्य

अयोध्या धाम: अयोध्या रामलला के नगरी में नव वर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ साल के अंतिम दिन और पूर्व संध्या मंगलवार को 31 की रात से ही बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचने लगे थे। साल के अंतिम दिन और पूर्व संध्या मंगलवार को आस्था का नजारा रामनगरी में नजर आया और रात होते-होते पूरा अयोध्या राममय हो गया।

विदित हो कि अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला नया साल मनाया जा रहा है इस मौके पर अयोध्या में भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही थी। इस नव वर्ष 2025 की अगवानी रामलला के दर्शन-पूजन से होगी। बता दें कि नए साल के पहले दिन बुधवार नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को आस्था का नजारा रामनगरी में नजर आया। भक्तों की भारी भीड़ नए घाट से लेकर मंदिर तक तक पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही पूरा अयोध्या रामलला की नगरी जय श्री राम का नारा गूंजते रहा।

बता दें कि अयोध्या रामनगरी धार्मिक पर्यटन का हब बन चुका है। जो पिछले साल 25 दिसंबर से ही रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में रोजाना एक लाख से अधिक भक्त पहुंच रहे है। इस साल यह संख्या बढ़कर दो लाख तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस नव वर्ष पर रामलला के दर्शन का रिकॉर्ड बन गया रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर नए साल के पहले दिन की शुरुआत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे। नए साल पर अयोध्या में दर्शन-पूजन का क्रेज बढ़ा इसमें स्थानीय के साथ आस-पास के जिलों और अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु शामिल रहे। साल 2025 का पहला दिन अयोध्या में बिताने के लिए होटलों के 90 फीसदी से ज्यादा कमरे बुक रहे। श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन चुस्त-दुरूस्त रही। हनुमान गढ़ी में सुबह से लेकर रात तक दर्शन के लिए कतार लगी रही। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने जगह-जगह यातायात डायवर्जन लागू किया।