Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
पुलिस एवं प्रशासन

Breaking Chandauli: जोरो से चल रहा जनसंपर्क मुगलसराय में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में

पीडीडीयू नगर: मुगलसराय में हाथ से हाथ जोङो अभियान के तहत शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को वार्ड नं 19 लॉट नं 02 भाग 01, 20 न्यू महाल, 24 वेस्टर्न बाजार व 25 मैनातली में कांग्रेसजनों द्वारा यात्रा निकाला गया। इस दौरान डोर टू डोर संपर्क कर पम्पलेट भी लोगो को दिया गया। इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा पिछले आठ- नौ साल से देश की तमाम एजेंसियों को एक ही लक्ष्य दिया गया है कि कैसे विपक्ष की आवाज को दबाया जाए। महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, सेना, सुरक्षा और कृषि जैसे देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तमाम एजेंसियों का खुलेआम राजनीतिकरण हो रहा है, केंद्र सरकार पर तानाशाही इतनी हावी है कि अपने विरुद्ध उठने वाली हर आवाज को षड्यंत्र से कुचलना चाहती है। सत्ता का गलत उपयोग कर भाजपा ने पुनः अपने अहंकार का परिचय दिया है। परंतु भाजपा के हर कुचक्र के विरुद्ध हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा।

पीसीस सदस्य/मुग़लसराय शहर कार्यक्रम प्रभारी आनंद शुक्ल ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्याग्रह का अस्त्र दिया। भारत को गुलाम बनाए रखने के अंग्रेजों के दुराग्रह के खिलाफ सत्याग्रह एक अस्त्र बना। आज संसदीय लोकतंत्र संवैधानिक प्रणाली, बहुदलीय व्यवस्था खतरे के दौर में हैं। संसद में बहस होने नहीं दी जा रही है। शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, राकेश सिंह, नेहाल अख्तर बाबू, उषा यादव, हम्मीर जायसवाल, संजय जायसवाल, रमेश पाण्डे, दशरथ चौहान, सतपाल सिंह, अनिल कुमार, मृत्युंजय शर्मा, रंजीत जायसवाल, मनोज यादव, गोविंद यादव, मु मुकीम, तिलक जायसवाल, रमानी शाह, अमजद खान, प्रमोद मौर्य, राहुल सेठ, पुष्पा जायसवाल, सुनील गुप्ता, सोनी कुरैशी, मिथुन कुरैशी आदि लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page