Chandauli News: राज्यसभा सांसद के बयान पर पूरा क्षत्रिय समाज आहत, डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार ने जुलूस निकाल सांसद का फूंका पुतला

चंदौली: विगत दिनों समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा क्षत्रिय समाज के महापुरूष राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था। राज्यसभा सांसद के बयान पर पूरा क्षत्रिय समाज आहत है। वहीं समाज के लोगों में आक्रोश व गुस्सा है। वहीं बुधवार को डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जनमेजय सिंह के आहवान पर धरना स्थल बिछिया में सभा का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात क्षत्रिय समाज के लोग जुलूस की शक्ल में सांसद रामजी लाल सुमन का प्रतीकात्मक पुतला लेकर पैदल मार्च करते हुए सदर तहसील पहुंचे इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। वहीं राज्यसभा सांसद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही पूर्व महामंत्री झनमेजय सिंह ने सभी लोगों के साथ सदर कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पूर्व महामंत्री झनमेजय सिंह ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन ने क्षत्रिय कुलभूषण व राष्ट्र के गौरव राणा सांगा को देश का गद्दार कहा था। राज्यसभा सांसद ने ऐसे देश भक्त पर टिप्पणी की जो देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने से भी पीछे नही हटे। उन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए कई लड़ाईयां लड़ी। उनकी वीरगाथा की कहानी हम सभी को गौरवान्वित करती है।
राज्यसभा सांसद केवल राणा सांगा पर नही अपितू पूरे हिन्दू समाज समुदाय के खिलाफ जहर उगला है। श्री सिंह ने कहा कि हम जैसे देश भक्तों व राष्ट्रवादियों के लिए उनकी यह टिप्पणी कष्टदायक है। ऐसे में राज्यसभा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। क्योंकि सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में देश के सबसे बड़े सदन में लगातार महापुरूषों का अपमान किया जा रहा है। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। ताकि देश की एकता व अखंडता कायम रहे। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, सीएम सिंह, नवीन सिंह बबलू, संजय सिंह प्रधान, राजबहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।