अयोध्या
Ayodhya News: अलविदा की नमाज व ईद पर्व पर थाना कैंट में हुई पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्टर: नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार
अयोध्या: अलविदा की नमाज और ईद के पर्व को लेकर अयोध्या थाना कैंट में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक। बताते चले एसपी सिटी मधुबन सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक। बैठक में कैंट थाना क्षेत्र निवासी संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील है। चौकी प्रभारी हसनू कटरा राजेश कुमार, चौकी प्रभारी मीरनघाट जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सदर बाजार नूतन प्रकाश, चौकी प्रभारी सहादतगंज शेखर नाथ सिंह हेड कांस्टेबल शैलेश सिंह, राजेश, राहुल पाल, संदीप यादव अपने-अपने क्षेत्रो में मुस्तैद है।