Chandauli News: तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रही बालिका को मारा जोरदार टक्कर, 12 वर्षीय मासूम की हुई मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल

पीडीडीयू नगर: चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रही बालिका को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में जा रही दूसरी बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को मय वाहन कोतवाली ले आई। होली के दिन हुए हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि दो बालिकाएं पीडीडीयू नगर जीटी रोड पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार वैगनार कार सवार ने दोनों को टक्कर मार दिया। इससे निशा (12) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल बालिका को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अगली कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने चालक को कार सहित कोतवाली ले गई।