शिक्षा
Chandauli News: राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के इतिहास प्रवक्ता मनीष पांडेय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया

चंदौली/पीडीडीयू नगर: केन्द्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ के विगत दिसंबर माह में जयपुर राजस्थान में संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के इतिहास प्रवक्ता श्री मनीष कुमार पांडेय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अधिवेशन में पूरे भारत से केन्द्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षक उपस्थित हुए।

केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुए निर्वाचन प्रक्रिया के बाद श्री मनीष कुमार पांडेय का निर्वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर हुआ। वर्तमान में श्री पांडेय केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट प्रयागराज में कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता पर साथी शिक्षकों एवं संगठन के अधिकारियों ने उनको शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा हर्ष व्यक्त किया ।