Chandauli News वार्ड के सड़को और नालियों की दयनीय स्थिति से जनता त्रस्त नगर पालिका मस्त


पीडीडीयू नगर: बड़ी दुर्घटना को दावत देता ये मार्ग जो नगर पालिका परिषद मुगलसराय वार्ड नम्बर 14 इस्लामपुर में आता है जहां सड़को और नालियों की दयनीय स्थिति से बरसात में घर से निकलना दुश्वार हो गया है यहाँ के वार्डवासियों ने मुगलसराय विधायक और चंदौली के जिलाधिकारी महोदय को पत्रक सौंपा था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया की वार्ड नंबर 14 की विकराल समस्या पिछले 10 वर्षो से बनी हुई है यहां की नगर पालिका सिर्फ और सिर्फ कागजों पर काम करवाती है जमीन पर कुछ और ही दिखता है।
वर्तमान सभासद का कहना है कि मैं प्रयास कर रहा हूँ पर मेरी कोई सुनवाई नगर पालिका परिषद में नहीं हो रही है। स्थानीय लोगो ने बताया की ये दोनों रास्ते इस्लामपुर से निकल कर डीज़ल कॉलोनी के बगल से दूसरे गाँव में से होते हुए सीधे इस्लामपुर कब्रिस्तान और सेंट्रल पब्लिक स्कूल को जोड़ने का काम करता है और आगे जा कर ये रास्ता बाईपास मे मिल जाता है, समस्या इस बात की है कि रोज़ इसी रास्ते से स्कूल के बच्चे स्कूल आया जाया करते हैं। रास्ता इतना खराब हो चुका है जहां अक्सर बच्चें सड़को पर गढ्ढे के ठोकरों से चोटिल हो रहे है। वार्डवासियों ने जिलाधिकारी से इस समस्या पर निजात दिलाने की गुहार लगाई।