Chandauli: खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास- सूर्यमुनी तिवारी

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: चहनियां खण्डवारी देवी इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को परिषदीय विद्यालय के छात्रों का विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण करके किया। साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय हृदयपुर के छात्रों सहित सभी संकुलों के छात्रों नें सलामी दी।

मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेल कर आगे बढ़े। इससे शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर आशीष मिश्र नें कहा की खेल को हम अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाकर इसमें अपना करियर बना सकते है। खेल से हम अपने देश प्रदेश सहित विश्व में भी पहचान मिलती है। पीएस वर्ग बालक में 100 मीटर दौड़ में प्रथम कृष्णा व द्वितीय अनुराग, 100 मीटर बालक यू पी एस अनिकेत प्रथम व विकास पाल हृदयपुर द्वितीय, बालिका यू पी एस प्रथम सपना व द्वितीय स्थान दीक्षा हृदयपुर, 50 मीटर बालिका पीएस अंकिता पीएस शेरपुर शरैया प्रथम व द्वितीय नैनसी महुअर, बालक 50 मीटर अनुराग पी एस प्रथम व महराजगंज द्वितीय स्थान प्रिंस पी एस ओरवा नें प्राप्त किया।
कबड्डी बालिका प्रथम पीएस रमौली व द्वितीय शेरपुर, बालक प्रथम प्रभुपुर व द्वितीय बछौली,कुश्ती में 26 किंलो में विनय बेलवानी प्रथम, 40 किंलो में रितेश बेलवानी प्रथम, 45 किंलो में अंकित प्रथम, 55 किंलो में अजीत यादव पट्टी नें मेरी बाजी स इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता हुआ। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. राजेश चतुर्वेदी, अजय सिंह, वीरेंद्र यादव, फैयाज़ अहमद, नंदकुमार शर्मा, सत्येंद्र बहादुर सिंह, राजीव यादव, अखिलेश त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, राकेश गुप्ता, पवन पाण्डेय, प्रेमशंकर मिश्रा, प्रवीण त्रिपाठी, सुजीत सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र त्रिपाठी व संचालन आत्मप्रकाश पाण्डेय नें किया।