Chandauli: सेमी फाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने वाले दलालों द्वारा पैसा हजम, दलालों से आजिज आकर अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पीडीडीयू नगर: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चतुर्भुजपुर स्थित एक मकान में किराये पर अपने परिवार संग रह रहे एक अधेड़ व्यक्ति ने सेमी फाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने वाले दलालों द्वारा पैसा हजम कर जाने के बाद ऋण का ईएमआई भरने से परेशान होकर फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों व उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते चले कि पराहुपुर निवासी 48 वर्षीय पदमकांत खरवार उर्फ घंटु अपनी पत्नी साधना के साथ चतुर्भुजपुर स्थित एक किराए के मकान में रहता था। उसके दो बेटे व एक बेटी है। रोज की भांति पदमकांत व उसके परिवार के लोग रविवार की रात अपने समय से भोजनोपरांत सो गए। सोमवार तड़के जब उनकी पत्नी साधना नींद से जगी तो पति घर में मौजूद नहीं था। जब वह घर से बाहर निकली तो सीढ़ी से लगे फंदे से पति का शव लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए। वह चीखने और चिल्लाने लगी, शोरगुल सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुँची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बाबत मृतक की पत्नी ने बताया कि क्षेत्र के ही कुछ लोगों की मदद से सेमी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया था। लोन मिलने के बाद उन लोगों ने पूरा पैसा रख लिया हमें नहीं दिया। जिसका किस्त समय पर हमको भरना पड़ता है। उसी पैसे को लेकर दो दिन से मेरे पति परेशान थे। उनके ऊपर किस्त भरने का दबाव डाला जा रहा था। इस दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या की है। वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।