Chandauli News: 110 जरूरतमंदों में किया गया निःशुल्क कंबल का वितरण

चंदौली: अग्रगामी ग्रामीण महिला एवं विकास संगठन बेलावर, शेखपुरा द्वारा रविवार को निःशुल्क कंबल वितरण गरीबो मे किया गया इस दौरान 110 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि जाड़े के मौसम में जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाना पुनीत कार्य है। यह संगठन सदैव गरीबों एवं मजलूमों के उत्थान की दिशा में कार्य करती है। समय-समय पर उन्हें हर संभव मदद देने का काम करती है।
श्री छत्रबली सिंह ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना सराहनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने कहा कि वनांचल के पिछड़े क्षेत्र में यह संस्था ग्रामीण महिलाओं के विकास निःशुल्क शिक्षा सहित गरीबों के हितों में कार्य करने का जो बीड़ा उठाया है, वह बधाई के पात्र हैं। इस तरह के आयोजन से समाज को एक नई दिशा प्रदान होती है। इस मौके पर अध्यक्ष सैयद इस्तखार अहमद, राकेश सिंह, श्यामजी सिंह, विजय शंकर सिंह बाबिल, ग्राम प्रधान नखडू, उपेंद्र पांडेय, कुलदीप, जाकिर हुसैन, नईम, सैयद यूनुस, एहसान, हाशिम, वसीम अहमद, मसूद, इकबाल अहमद, इश्तियाक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।