

पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना अन्तर्गत लोको कालोनी रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार की प्रातः शौच करने गए लोगों ने एक 8 साल की नाबालिग बालिका को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा जिससे वहां सनसनी व्याप्त हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को अचेत अवस्था में इलाज हेतु राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
बालिका के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी रेलवे लाइन के किनारे शौच करने गई थी वही कुछ देर बाद हो हल्ला होने लगा कि एक बालिका अचेत अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे पड़ी है जिसकी सूचना पर परिजनों सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि बालिका के शरीर से खून रिसाव हो रहा था। परिजनों के अनुसार बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है मामला संबंधित थाने पर दर्ज कर लिया गया है। जो उक्त घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगा।