Chandauli News: सरकार गरीबों व दलितों के हितों की अनदेखी कर रही- अखिलेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली: आल इंडिया महापद्यानन्द कन्यूनिटी एजकूटेड एसोसिएशन की ओर से शनिवार को इलिया रोड स्थित परमहंस लान में भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत जन नायक कर्पूरी ठाकुर व बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि अखिलेन्द्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि ने पूर्व जन नायक कर्पूरी ठाकुर को नमन किया। कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर दलित, कमजोर व शोषित वर्ग के मसीहा थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। आज सरकार गरीबों व दलितों के हितों की अनदेखी कर रही है। उनके हक व अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि इस सरकार समाज का सभी तबका परेशान है। इसलिए हमे अपने अधिकार व हक को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने कहा कि समाज के गरीब व कमजोर तबके की हम सभी को आवाज बनने की जरूरत है। ताकि उनके साथ न्याय हो। कहा कि विगत कई वर्षो से दलित व पिछड़े समाज को उनके अधिकार से वंचित रखा गया है। उन्होंने सभी लोगों से संगठन को मजबूत बनाए रखने का आहवान किया। इस मौके पर जोखु सिद्दीकी, तिलकधारी बिंद, चंद्रशेखर शर्मा, लल्लन राम, रामभोग शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, डा. दिनेश शर्मा, सुदामा यादव, सुदामा यादव, दिलीप जायसवाल, कयामुद्दीन, केशव, मदन मोहन शर्मा, अजय, विद्याधर आदि मौजूद रहे।