
चंदौली: नगरीय निकाय चुनाव की दस्तक पूरे प्रदेश में शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत 11 अप्रैल से शुरू है। दिन शुक्रवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से सदर नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में विवेक कुमार गुप्ता (पिंकू) के नाम की घोषणा कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खुशी का माहोल बना है। विदित हो कि बहुजन समाज पार्टी चंदौली नगर निकाय चुनाव में सबसे पहले चंदौली की नगर पंचायत की अध्यक्ष सीट के लिए विवेक गुप्ता के नाम की घोषणा की विवेक गुप्ता का पार्टी से पुराना जुड़ाव रहा है।