Chandauli News: चंदौली के नए जिलाधिकारी होंगे चंद्र मोहन गर्ग, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का अयोध्या हुआ ट्रांसफर

चंदौली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के छह जिलों के जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया है। मंगलवार को बड़े शासन द्वारा 16 प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया। इसमें लगभग 26 माह का शानदार कार्यकाल व्यतीत करने के बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या का जिलाधिकारी बनाया गया है। वही जनपद चंदौली के नए जिलाधिकारी का दायित्व चंद्र मोहन गर्ग को सौंपा गया है। चंद्र मोहन गर्ग प्रयागराज के नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे।

बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात 16 आइएएस अधिकारियों के तबादले के बाद मंगलवार की सुबह भी तीन पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया था। तीनों ही अधिकारियों को संभल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार को शासन ने डीएम चंदौली के स्थान पर चंद्र मोहन गर्ग को जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है।