Breaking Chandauli: पीडीडीयू नगर पालिका के उदासीनता के खिलाफ कांग्रेसजनो ने पत्रक सौंपा

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नगर पालिका क्षेत्र के कैलाशपुरी, नईबस्ती, गोधना आवास आदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत को लेकर नगरपालिका के उदासीनता के खिलाफ कांग्रेसजनो ने ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पटेल के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे मौजूद कर अधीक्षक अतुल यादव को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मुगलसराय के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर वही नगर पालिका की उदासीनता व लापरवाही के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोधना आवास में एक सप्ताह से ट्यूबेल मोटर जला हुआ है। 408 कमरे के लगभग ढाई हजार की आबादी पानी के लिए तरस रही है। गोधना आवास समीप स्थित नहर के पानी में नहाने और खाना बनाने के काम में इस्तेमाल कर रहे लोगो में संक्रामक बीमारियां फैल सकती है परंतु अभी नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज तक नगर पालिका द्वारा निशुल्क टैंकर से पानी की सप्लाई भी नहीं की गई छोटे-छोटे बच्चे राष्ट्रीय राजमार्ग से पेट्रोल पंप व अन्य जगह से पानी लाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है।
आवासियों ने चंदा इकट्ठा कर
दो हैंडपंप की मरम्मत कराई, जिस पर भारी भीड़ जमी रहती है साथ में झगड़े का अंदेशा बना रहता है, कांग्रेसजनों ने नगर पालिका से मांग किया कि अविलंब जल आपूर्ति बहाल किया जाए और पंप बनने तक निशुल्क पानी के टैंकर के जरिए पानी की अपूर्ति किया जाए, वही खराब पड़े हैंडपंपो की भी मरम्मत कराई जाए, प्रतिनिधि मंडल में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, मोहम्मद आफताब, ट्रीजा एलीयट,तारिक अब्बास, विशुन प्रसाद, ध्रुव सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।