Chandauli News: 76वें गणतंत्र दिवस पर जनपदीय पुलिस द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज में भव्य परेड का आयोजन

परेड में सम्मलित जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकियों का किया गया प्रदर्शन

चंदौली: 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज के ग्राउण्ड़ में जनपदीय पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निवेदन पर मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र जायसवाल, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात हवा में गुब्बारे छोड़कर शांति का संदेश दिया गया।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा मंच से गुजर रही परेड की सलामी ली गयी। इस दौरान पुलिस कर्मियों के अलग-अलग दलों ने अपने शौर्य को प्रस्तुत किया, 76वें गणतन्त्र दिवस परेड में कुल 19 दल व अन्य विभागों के भी दल शामिल हुए। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास परियोजना, महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल विभाग, ग्राम विकाश विभाग, समाज कल्याण विभाग के भी भव्य झाकियाँ प्रस्तुत कि गयी।

इस अवसर पर मा0 राज्य सभा सांसद साधना सिंह, मा0 विधायक सुशील सिंह, जिला जज श्री रविन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टीं फुंडे, पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव, CJM श्री दीपक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज, क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।