पुलिस एवं प्रशासन
Breaking Chandauli: नगर पालिका के आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का वेतन ना मिलने पर चस्पा किया पत्रक: जिला अध्यक्ष

पीडीडीयू नगर: उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र को पत्रक देने पालिका कार्यालय पहुंचे अधिकारी की उपस्तिथि न होने के कारण रिसीविंग विभाग में रिसीव करा कर चस्पा कर दिया पत्रक सभी के लिए होली का त्यौहार अब कुछ दिनों में आने वाला है आरोप है की विगत 6 माह से आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का वेतन न मिलने के कारण इनके सामने विकट स्थिति व भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। आरोप है की ठेकेदार मनमाना शोषण बादी नीति अपना रहे है। पूर्व में नवीन कुमार को काम से हटा दिया गया वेतन भी नहीं दिया इन संविदा कर्मचारियों का तत्काल सभी बकाया माह का पूरा भुगतान कराया जाए नहीं तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन की होगी।