Breaking Chandauli: दवा व्यवसायी की हत्या पर व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

चंदौली: विगत दिन शनिवार की रात्रि दवा व्यवसाई की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे चंदौली के सभी व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त था। दिन रविवार की सुबह उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पवन सिंह, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि व नगर अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रहरी के आह्वान पर नगर के व्यापारियों ने दुकान बंद रखकर व्यापारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

इस दौरान व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया साथ ही हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों की सुरक्षा की बात करती है दूसरी तरफ अपराधियों द्वारा व्यापारियों की हत्या की जा रही है, जो बर्दाश्त के बाहर है नगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि व्यापारी की हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही मृतक व्यापारी के परिजनों को सुरक्षा आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए नगर अध्यक्ष ने कहा कि दवा व्यापारी की हत्या पुलिस की नाकामी का परिणाम विवेक कुमार अग्रहरी पिंकू ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए साथ ही घटना में शामिल गिरफ्तारी की जाए ताकि व्यापारी के परिजनों संग न्याय हो सके ज्ञात हो कि विगत शनिवार की देर रात्रि नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी दवा व्यापारी नीरज गुप्ता की हथियानी गांव में दवा की दुकान थी वह दुकान बंद कर अपने भाई के साथ घर लौट रहे था इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना से गुस्साए व्यापारियों ने
जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर सड़क पर चक्का जाम कर दिया था सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर इसी प्रकार समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया वह रविवार की प्रात काल से व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं की जाती है, तो व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारी बड़े आंदोलन को धार देंगे मौके पर उपस्थित प्रदीप कुमार अग्रहरी, प्रदीप गुप्ता, धनजी गुप्ता, राकेश गुप्ता, सत्येंद्र, जितेंद्र, देवी शरण जायसवाल, संतोष सेठ, शुभम अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।