
सकलडीहा: केंद्र सरकार लगातार गरीबों को आवास मुहैया कराने में लगी हुई है वही गरीबों को अपनी छत हो इसके लिए लगातार युद्ध स्तर पर आवास वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को आवास वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक सभागार में विकासखंड अंतर्गत 7 गांव के कुल 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी वितरित की गई।

आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे ब्लॉक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आवास वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्वी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर गरीबों को अपना छत हो इसके लिए लगातार भाजपा सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास वितरण कर रही है। जो गरीबों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही हैं।
मिशन शक्ति के भाजपा युवा नेता रोहित जायसवाल ने कहा कि पिछली सरकारों में विकास के नाम पर छलावा किया गया। भाजपा सरकार सभी वर्गों को सम्मान देते हुए विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री विजय गुप्ता, दीपक केसरी, आशीष जायसवाल, प्रेम शंकर पांडे, एडीओ आवास हवलदार सिंह यादव, लाभार्थी रीता देवी, फूला राय, निशा, धीरेंद्र, सुशीला, इत्यादि लोग मौजूद रहे।