Breaking Chandauli: नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में डॉ आनंद को मिला ब्रान्ज एवम् स्वर्ण पदक

पीडीडीयू नगर: नेशनल मास्टर्स गेम्स के शूटिंग चैम्पियनशिप में जनपद चंदौली के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने ब्रान्ज और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश से चालीस आयु वर्ग के दस मीटर एअर पिस्टल में खेलते हुए डॉ आनंद ने एकल वर्ग में ब्रान्ज एवम् मिश्रित वर्ग में भूपेन्द्र सिंग एवम् आनंद दुबे के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

शूटिंग चैम्पियनशिप के एकल वर्ग में यूपी, आसाम, यूपी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे वहीं मिश्रित वर्ग में यूपी, झारखंड, यूपी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर रहे। काशी हिन्दू विश्व विद्यालय मे ग्यारह से चौदह फरवरी तक चले 5th नेशनल मास्टर्स गेम्स मे इक्कीस राज्यों के ढाई हजार खिलाड़ियों ने शूटिंग, बैडमिंटन, बालीबाॅल डिस्को थ्रो, सौ मीटर दौड़, वेट लिफ़्टिग जैसे कुल चौदह खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। अगला नेशनल मास्टर्स गेम्स अगले वर्ष फरवरी मार्च के मध्य धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में निर्धारित किया गया है।