Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
अधिवक्ता

Chandauli News: सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सदर तहसील परिसर में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र सिंह ने दिलाई शपथ

चंदौ़ली: सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सदर तहसील परिसर में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र सिंह ने शपथ दिलाई। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार सिंह को जिला जज ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात महामंत्री गौरव सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जज व विशिष्ट अतिथि डीएम निखिल टी. फूंडे, एसपी आदित्य लांग्हे को अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। तत्पश्चात अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जिला जज रवीन्द्र सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाए प्रेषित की। श्री सिंह ने कहा कि बार व बेंच एक सिक्के के दो पहलू है। पीड़ित व कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं को तत्पर रहना चाहिए। इससे लोगों को न्याय प्रणाली पर भरोसा कायम रहेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण का भरोसा दिलाया।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में कार्य किया जा रहा है। न्यायालय भवन निर्माण सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर मैं प्रयासरत् हूं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में न्यायालय निर्माण का सपना अवश्य पूरा होगा। विशिष्ट अतिथि एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए प्रतिदिन कार्यालय में जन सुनवाई के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी उर्फ टोपी गुरू व संचालन पूर्व महामंत्री उज्ज्वल सिंह ने किया।

इस मौके पर अमित कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, रमेश चंद्र तिवारी, सत्येन्द्र कुमार बिंद, संदीप सिंह, राजीव कुमार, शमशुज्जहा, श्रीनिवास पांडेय, विधि प्रकाश चौबे, दुर्गेश पांडेय, झनमेजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अनिल सिंह, संतोष सिंह, राज बहादुर सिंह, राहुल सिंह, जयप्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुल्तान अहमद, शमशुद्दीन, चंद्रभानु सिंह, नागेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page