Chandauli News: अधिवक्ताओं ने डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर मुगलसराय कोतवाल के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग

सिविल बार संगठन के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता दुर्गेश पांडेय से अभद्र पूर्ण व्यवहार किए जाने पर अधिवक्ताओं ने मुगलसराय कोतवाल के विरूद्ध चंदौली एसपी से कार्यवाही किए जाने की मांग
पीडीडीयू नगर: मुगलसराय में मानक के विपरीत हो रहे सड़क चौड़ीकरण पर नगरवासियों ने दिन मंगलवार को गुरूद्वारे से जन आक्रोश यात्रा निकला गया था, मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा रैली रोके जाने को लेकर जनता से हुई नोक-झोंक व धक्का मुक्की में शामिल सिविल बार संगठन के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता दुर्गेश पाण्डेय एड० से मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह द्वारा पुलिस मय के साथ की गई अभद्र पूर्ण व अमानवीय व्यवहार पर संयुक्त बार एसोसिएशन निंदा करते हुए चंदौली और मुगलसराय के अधिवक्ताओं ने चंदौली डीएम निखिल टी फूंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे चंदौली को ज्ञापन देकर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

बताते चले कि चन्दौली की मुगलसराय में मानक के विपरीत हो रहे सड़क चौड़ीकरण पर नगरवासियों ने दिन मंगलवार को गुरूद्वारे से जन आक्रोश यात्रा निकला गया था, मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा रैली रोके जाने को लेकर जनता से हुई नोक-झोंक व धक्का मुक्की में शामिल अधिवक्ता दुर्गेश पाण्डेय एड० से कोतवाल मुगलसराय विजय बहादुर सिंह द्वारा पुलिस मय के साथ की गई अभद्र पूर्ण व अमानवीय व्यवहार पर संयुक्त बार एसोसिएशन निंदा करते हुए साधारण सभा की असाधारण बैठक आज दिनांक 22/01/2025-को समय 10:30 बजे अध्यक्ष श्री राकेश रत्न तिवारी एड० श्री शैलेक कुमार सिंह एड० की अध्यक्षता में आहूत की गयी।
जिसमें सिविल बार संगठन के पूर्व महामंत्री दुर्गेश कुमार पाण्डेय एड० के साथ मुगलसराय की पुलिस व कोतवाल द्वारा रौब दिखाते हुए व जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा हाल ही में अन्य अधिवक्ताओं के साथ अभद्र पूर्ण व अमानवीय व्यवहार किया गया व साथ ही सकलडीहा के उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा भी वहां के अधिवक्ताओं के साथ निरंतर अभद्रपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है उनके कार्यशैली में परिर्वतन नही आ रहा है लगतार उपजिलाधिकरी सकलडीहा के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है वहां के कर्मचारी लेखपाल गण भी उन्ही के साथ मिले हुए।

कोतवाल मुगलसराय व उपजिलाधिकारी के कृत्यों को देखते हुए तथा सकलडीहा के अधिवक्ताओं से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार किया गया साथ ही न्यायालय निर्माण में प्रगति न होने के कारण समस्त अधिवक्तागण द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लेते हुए समस्त अधिवक्तागण संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए। चंदौली डीएम निखिल टी फूंडे व SP चंदौली को ज्ञापन देकर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।