Chandauli News: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक दिलाई शपथ

चंदौली: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरूवार को समारोह पूर्वक शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात एक-एक कर सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण भदोही प्रकाश नाथ श्रीवास्तव व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने वादकारियों को त्वरित न्याय सुलभ कराने के दृष्टिगत बार व बेंच में समन्वय स्थापित करने की बात कही। कहा कि न्यायालय न्याय का मंदिर है। अधिवक्ता उस मंदिर के पुजारी है। यहां न्याय की आश में पीड़ित आता है। उसके दुःख व समस्या को अपना मानकर अधिवक्ता वादकारियों के टूटी फूटी बात को क्रमबद्ध करके न्यायालय के समक्ष रखता है। इससे न्याय देने में न्यायाधीश को सहूलियत मिलती है।

विशिष्ट अतिथि डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने फरवरी माह के अंत तक न्यायालय निर्माण के भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न होने का भरोसा दिया। कहा कि अधिवक्ताओं ने अपने प्रयासों ने जिन मांगों को प्रशासन के पटल पर रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग सभी मांगों को पूर्ण कर दिया है। रोडवेज निर्माण के लिए जमीन परिवहन विभाग को हैण्डओवर हो गया है। समेकित मुख्यालय के निर्माण का कार्य भी लगभग पूर्ण है। बहुत से कार्यालयों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास निर्माण की भी कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा मुगलसराय तहसील भवन निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि फरवरी खत्म होते-होते अधिकांश परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि थाने आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनने के साथ ही उसके प्रार्थना पत्र में अंकित सही तथ्यों को जानने व परखने का काम होता है। प्रयास होता है कि फरियादियों को न्याय सुलभ कराया जाए। इसमें अधिवक्ता समाज अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करके एक अच्छा माहौल बनाने में सहयोग दें।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह, सिविल बार अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी, शशिशंकर सिंह, शमशेर सिंह, विद्याचरण सिंह, मोहम्मद अकरम, धनंजय सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, हिटलर सिंह, शहाबुद्दीन, शमशुद्दीन, अभिनव आनंद सिंह, पंकज सिंह, शैलेंद्र सिंह, बहादुर यादव, रमाशंकर यादव, अरविंद तिवारी, संजय मिश्रा, राजेश मिश्रा, अमित सिंह दद्दू, संजय सिंह, उज्ज्वल सिंह, श्याम सुंदर सिंह, चंद्रभूषण यादव, राममूरत सोनकर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शैलेंद्र प्रताप सिंह व संचालन सुल्तान अहमद ने किया।