Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli News: नक्षत्र लॉन के संचालक ने जीटी रोड को ही बना दिया पार्किंग स्थल, नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से हो रहा लॉन का संचालन

चंदौली/पीडीडीयू नगर: एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार सार्वजनिक मार्गो व जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश उच्चाधिकारियों को दिया है। वहीं दूसरी तरफ जिले में अधिकारियों की उदासीनता से आए दिन सार्वजनिक मार्गो पर अतिक्रमण जारी है। मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के अलीनगर स्थित नक्षत्र लॉन के संचालक ने जीटी रोड को ही बना दिया पार्किंग स्थल, नियमों को ताक पर रखकर बिना पार्किंग के धड़ल्ले से संचालन हो रहा लॉन, लॉन के आस-पास सैकड़ों गाड़ियों के रोड पर खड़े होने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। अलीनगर जीटी रोड पर गुजरने वाले बड़े वाहन टैंकर, ट्रक, डीसीएम, पिकअप इन लॉन संचालक के कारण ले सकते है किसी की जान, जिस पर अब तक जिला प्रशासन मौन।

बताते चलें कि पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई तमाम कोशिशों पर अतिक्रमणकारियों ने पानी फेर दिया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन के पूर्व सारे प्रयास निरर्थक साबित हो रहे है। वहीं अलीनगर स्थित नक्षत्र लान संचालक द्वारा आयोजकों से भारी भरकम रकम लेने के बाद भी पार्किंग की व्यवस्था नही दी जाती है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़कों पर ही अपने वाहन को पार्क कर देते है। नक्षत्र लॉन के संचालक द्वारा सड़कों पर ही अवैध पार्किंग अतिक्रमण किए जाने से आस-पास सैकड़ों गाड़िया रोड पर खड़ी रहती है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, जीटी रोड पर गुजरने वाले बड़े वाहन टैंकर, ट्रक, डीसीएम, पिकअप नक्षत्र लॉन के कारण ले सकते है किसी की जान, इसके बावजूद जिम्मेदार यातायात विभाग व नगर पालिका प्रशासन द्वारा की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

Chandauli News: नक्षत्र लॉन के संचालक ने जीटी रोड को ही बना दिया पार्किंग, नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से हो रहा लॉन का संचालन जिम्मेदार कौन

👇👇👇👇👇

जिले भर में मैरिज लॉकर संचालकों की मनमानी जारी है। नगर सहित जिले भर में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे मैरिज लॉन जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था भी नहीं है। जिसके चलते मुख्य मार्गों पर बने मैरिज लॉन के बाहर यातायात व्यवस्था हर साल की तरह इस साल भी बिगड़ी हुई है। विवाह समारोह में शामिल होने वाले पार्किंग नहीं होने से लोग रोड पर ही वाहन खड़े करने को मजबूर होते हैं। इन मैरिज लॉन के बाहर खड़े वाहनों की वजह से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। शादियों के सीजन में लॉन में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से अन्य लोगों को जाम की बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है। इससे एम्बुलेंस, ट्रेन पकड़ने वाले यात्री व इमरजेंसी में जाने वालों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोड पर लगे गाड़ियों से जाम के कारण विवाद की स्थितियां निर्मित होती है।

पार्किंग के बिना लॉन चलाने की अनुमति कैसे

पीडीडीयू नगर समेत जिले भर के अधिकांश शादी लॉन बिना रजिस्ट्रेशन व पार्किंग सुविधा के धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।मैरिज लॉन संचालन के लिए पहले तो व्यवसायिक भूखंड का डायवर्सन राजस्व विभाग से कराना होता है। इसके बाद नगर पालिका से भवन निर्माण की अनुमति लेना पड़ती है। नगर पालिका में नक्शा प्रस्तुत करने के साथ ही सारे नियमों को भी पालन करना पड़ता है। नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियरों द्वारा पूरा मौका मुआयना करने के बाद ही निर्माण कर लॉन संचालन की अनुमति दी जाती है। अब सवाल ये उठता है कि जब मैरिज लॉन के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है तो उन्हें अनुमति कैसे मिल जाती है।

कचरा नष्ट करने की सुविधा तक नहीं

सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार मैरिज लॉन से निकलने वाले कचरे को लॉन संचालक को ही नष्ट कराना अनिवार्य है, लेकिन रिहायशी क्षेत्रों के मैरिज लॉन, होटल के आसपास देखा जाए, जहां कचरा बड़ी मात्रा में सड़कों पर बिखरा देखने को मिल सकता है। अधिकतर लॉन में कचरा उचित ढंग से नष्ट करने की सुविधा तक नहीं है। कई लॉन संचालक तो पास में ही कचरा को सड़कों पर फेंक देते हैं। इससे मोहल्लेवासियों का रहना मुश्किल हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page