Chandauli News: पूर्वांचल साहू समाज समिति उ.प्र की ओर से प्रतिनिधि मण्डल की एक बड़ी बैठक आयोजित

चंदौली: मुख्यालय स्थित जय वाटिका में पूर्वांचल साहू समाज समिति उ.प्र की ओर से गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों का मनोनयन व साहू समाज के प्रतिनिधि मण्डल की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। मुुख्य अतिथि संस्थापक व गाज़ीपुर सदर विधायक जय किशन साहू व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदेश प्रभारी उदय नारायण साहू, प्रदेश महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता, साहू व मार्गदर्शक माया साहू ने महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत साहू समाज के लोगों ने किया। मुख्य अतिथि विधायक जय किशन साहू ने कहा कि साहू समाज की संख्या जनपद चंदौली में अधिक है। साथ ही जनपद के प्रत्येक विधान सभा में साहू समाज निर्णायक की भूमिका में है। इसके बाद भी विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा साहू समाज की उपेक्षा की जाती है। साहू समाज से किसी भी व्यक्ति को कोई पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नही करती है। उन्होंने कहा कि साहू समाज के लोग अब जागरूक हो रहे है। साहू समाज को यदि राजनैतिक दल के लोग टिकट नहीं देंगे तो इसका करारा जबाब दिया जाएगा। इसलिए समाज का कोई भी नेता जिस दल से टिकट मांग रहा है। वह उसी दल में मजबूती के साथ साथ रहकर सर्व समाज के हित मे कार्य करें।
माया साहू ने कहा कि जनपद चंदौली में समाजसेवी संतोष गुप्ता साहू समाज के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने भाजपा से वर्ष 2022 में मुग़लसराय विधान सभा से टिकट की मांग की थी। लेकिन उनको टिकट नही मिला। समाजसेवी संतोष गुप्ता ने कहा कि समाज हित में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। साहू समाज के लोग राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी ताकत को बढ़ाए। साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही संस्कारवान बनाने का कार्य करें। श्री गुप्ता ने समाज के लोगों से अपील किया कि आपसी कटूता को भूलकर समाज हित में कार्य करें। इस मौके पर जयप्रकाश गुप्ता, सभासद पति राकेश गुप्ता, सभासदपति संतोष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धनजी गुप्ता, डा.आनन्द बहादुर, सुरेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, बसंत लाल गुप्ता प्रधान, शशिप्रकाश गांधी, धीरज गुप्ता, शिवा साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कैप्टन एसएन गुप्ता ने किया। समापन की घोषणा कवि वाचस्पति साहू ने किया।