Chandauli News: चंदौली के क्रांतिकारी अधिवक्ता न्याय पदयात्रा के पांचवें दिन पैदल चंदौली से चलकर जौनपुर जनपद के बदलापुर पहुंचे

चंदौली: जनपद को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विगत 8 सितंबर को जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष जन्मेजय सिंह के नेतृत्व में चंदौली से दिल्ली के लिए पैदल न्याय यात्रा की शुरुआत की गई वहीं दूसरी तरफ सदर तहसील परिसर में बार एसोसिएशन द्वारा धरना-प्रदर्शन मंगलवार को जारी रहा। इस दौरान उज्जवल सिंह की नेतृत्व एवं सिविल बार एसोसिएशन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने धरने को जारी रखा और अपनी पुरानी मांगों को मजबूती के साथ उठाया। साथ ही शासन-प्रशासन को अपनी उदासीनता छोड़कर जनपद मुख्यालय के विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
इस दौरान अधिवक्ता उज्ज्वल सिंह ने कहा कि जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व आंदोलन चंदौली जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए लड़ा जा रहा है जिसको बार का ही समर्थन नहीं बल्कि चंदौली के जन-जन का भी समर्थन प्राप्त है। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता घोर लापरवाही के कारण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को चंदौली के विकास की बात को लखनऊ व दिल्ली पहुंचाने के लिए पदयात्रा निकाली जो जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नाकामी है।

उन्होंने कहा कि चंदौली के क्रांतिकारी अधिवक्ता पदयात्रा के पांचवें दिन चंदौली से चलकर जौनपुर जनपद के बदलापुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। पदयात्रा को पांच दिन हो चुके हैं। बावजूद इसके शासन-प्रशासन चंदौली के विकास को लेकर उदासीन बना हुआ है। महिला अधिवक्ता प्रतिमा दुबे ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई कोई निजी लड़ाई नहीं है बल्कि चन्दौली के विकास व हित की लड़ाई है। संघर्ष समिति यह आंदोलन अधिकारियों को आवास व भवन निर्माण कराने व चंदौली के लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का चला रही है, जो पूरी तरह से जायज है। यह अधिवक्ता इस आंदोलन को अंतिम परिणाम तक लड़ेगा। कहा कि जिला न्यायालय का निर्माण वाजिद मांग है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाए। अब किसी भी अधिकारी या नेता के आश्वासन से काम नहीं चलेगा। जब तक जिला न्यायालय का निर्माण आरंभ नहीं हो जाता आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर सत्य प्रकाश केशरी, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, राजेश कुमार, आनन्द यादव, अमित कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र बहादुर, विद्या विनय शंकर सिंह, सोनू शेख, सुजीत कुमार सिंह, खालिद खान, संतोष कुमार सिंह, अरविंद मिश्र, मोहम्मद अकमल खान, रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।