Chandauli News: गोदाम में रक्खे अवैध 25 लाख रूपयें की अंग्रेजी शराब बरामद, छापेमारी में 19 अभियुक्त व अभियुक्ता संग 03 बाल अपचारी गिरफ्तार

चंदौली/पीडीडीयू नगर: जनपद के मुगलसराय क्षेत्र में लगातार शराब तस्करी के मामले लगातार प्रिंट मीडिया व डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रकाशन किया जा रहा था। जहां चंदौली पुलिस व मुगलसराय थाना कोतवाल विजय बहादुर सिंह की कारगुज़ारी उजागर हो रही थी, जिस पर श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, श्री मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए थे।
श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक निर्देशन के क्रम में चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 11.04.2025 को रात्रि में परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेका के पास बने कटरे के अन्दर प्रवेश किये तो पुलिस को देखकर उसमें बैठे व्यक्तियों व महिलायें भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस बल द्वारा एक बारगी सम्पूर्ण टीम के साथ 19 अभियुक्त व अभियुक्ता व 03 बाल अपचारियों को घेरकर पकड़ लिया गया। छापेमारी में कटरे के पास से 1826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गयी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपयें बताई जा रही है।
प्रेस नोट में फर्श पर कुल 175 पेटी अवैध अग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न कंपनियों की बरामद किया गया। जिस मकान से अवैध शराब बरामद की गयी है उस मकान स्वामी के विरूद्द व जिस दुकान से अवैध शराब की खरीददारी की गयी है उस दुकान के विरूद्ध जाँच एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। बाद बरामदगी व गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से प्रशासन द्वारा पूछताछ किया गया तो तस्कर बता रहे है कि बिहार में शराब पर बन्दी है इसलिए हम लोग यहाँ से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊँचें दामों पर बेचते हैं जिससे हमलोगो को काफी मुनाफा होता है तथा इस धन्धे में होने वाली कमाई से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण करते है। अलीनगर थाना द्वारा पंजीकृत अभियोग का विवरण मु.अ.सं. 116/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक – 11.04.2025 समय- 23.45 बजे स्थान परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेका के पास।
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम 1. निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 2. उ0नि0 आशीष कुमार मिश्रा स्वाट/सर्विलांस प्रभारी चन्दौली मय हमराह 3. उ0नि0 वीरेन्द्र वर्मा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 4. हे0का0 अरविन्द भारद्वाज स्वाट टीम जनपद चन्दौली 5. हे0का0 राणा प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 6. हे0का0 आनन्द सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 7. हे0का0 विजेन्द्र सिह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 8. हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली 9. हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस सेल चन्दौली10. हे.का. मंटू सिंह सर्विलांस सेल चन्दौली 11. का. नीरज मिश्रा सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली 12. का. अजीत सिंह सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली 13. का0 गनेश कुमार तिवारी सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली 14. का0 मनोज कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली 15. का0 मनीष कुमार सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली 16. का0 संदीप कुमार सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली 17. हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 18. का0 अली अहमद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 19. का0 राहुल खरवार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 20. का0 जोगिन्दर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 21. म0 का0 प्रियंका सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 22. म0का0 प्रिया सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 23. म0का0 खुशबू सिद्धार्थ थाना अलीनगर जनपद चन्दौली