
सकलडीहा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली में प्राचार्य डॉ० माया सिंह की अध्यक्षता में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण का समापन हुआ डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को गणित किट के महत्व व उसके प्रयोग से बच्चों में होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस के अवसर पर विभिन्न सन्ददाताओं द्वारा ब्लाक्स, पासा एवं धोरी सहित विभिन्न अवधारणाएँ, उद्देश्य एवं प्रयोग गतिविधि के माध्यम से समझाते हुए बच्चों के बीच किट का प्रयोग, किट प्रकार की चर्चा हुआ।
प्रशिक्षण के पश्चात् डायट प्राचार्या द्वारा अपने संबोधन में बताया कि शिक्षक अपने विद्यालय पर बच्चों के बीच प्रशिक्षण एवं गणित किट का प्रयोग कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने का सतत प्रयास करें तत्पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित कर समापन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, डॉ रामानंद कुमार केदार सिंह यादव, विजेंद्र भारती, देवेंद्र कुमार, लिली श्रीवास्तव, डॉ राजश्री सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।