Chandauli News: मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के पार्टी कैम्प कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया

चंदौली/पीडीडीयू नगर : मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर दिन रविवार को गणतंत्र दिवस पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात कांग्रेस जनो ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की, कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास मे स्वर्णाक्षरो मे अंकित है। जब हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी से जकड़ा हुआ था, बड़े संघर्षों के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आज़ादी मिली थी। इस दिन को भारत में हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। परन्तु 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से संविधान लागू हुआ, इस वजह से आज के दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप मे मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए हमे आजादी के शहीदो के पदचिन्हो पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, नेहाल अख्तर, दशरथ चौहान, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता,तारिक अब्बास, हम्मीर शाह जायसवाल, ट्रिजा एलियट, अनवर सादात, मृत्युंजय शर्मा, राकेश राज, मोहन गुप्ता, पवन सैमसंग, देवेश कुमार, प्रेमनाथ जायसवाल, अखिलेश यादव, प्रमोद अग्रहरी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें।