Breaking Chandauli: खाद्य विभाग की टीम चेकिंग अभियान पर पहुंची तो कई दुकानदार खोवे मंडी से सटर गिराकर भाग खड़े हुए

पीडीडीयू नगर: जनपद चंदौली में होली के इस बड़े त्योहार को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में खोवे व छैने में मिलावट को लेकर धर्मशाला क्षेत्र स्थित खोवा मंडी में खोवे की दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम चेकिंग अभियान पर पहुंची तो कई दुकानदार खोवे मंडी से सटर गिराकर भाग खड़े हुए।

ऐसा पहली बार नहीं इसके पहले भी कई कार्यवाही चंदौली जिले के कई बड़े खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया जिसमे खोवा मंडी, दूध मंडी, मिठाई के बड़े प्रतिष्ठित दुकानों को क्लीनचिट दिया जाता है और छोटे दुकानदारों का चालान कर खानापूर्ति करने का काम जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाता है।
इस खाद्य विभाग के कार्यवाही से कोई सुधार नहीं होता आम आदमी इस त्यौहारों के समय में मिलावट से भरी सामान खरीदने को मजबूर होते है और बड़े प्रतिष्ठित खोवा, पनीर, दूध, प्रतिष्ठित मिठाई के दुकानदारों का अधिकारीयों के मिलीभगत से जोरो शोरो से कारोबार फल फूल रहा है त्योहार होली ही नहीं दिवाली हो या राखी जिस समय मिलावट आखिरी चरण में होता है।