Breaking Chandauli: उपद्रवियों ने धान क्रय केंद्र पर किया उपद्रव तौल मशीन तोड़ी व कर्मचारियों के साथ की मारपीट

विपणन निरीक्षक ने जान माल की सुरक्षा को लेकर कोतवाली में दी तहरीर
सकलडीहा: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार जहां किसानों को सहूलियत प्रदान करने एवं उनके धान खरीद को लेकर क्रय केंद्र केंद्रों के माध्यम से 100% धान खरीद के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। वहीं दूसरी तरफ बिचौलियों और उपद्रवियों के आतंक से धान क्रय केंद्रों पर अनावश्यक दबाव बनाकर किसानों के धान क्रय में बाधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सकलडीहा धान क्रय केंद्र कार्यालय पर दोपहर लगभग माटीगांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू अपने आठ दस बोगा लदे धान को क्रय केंद्र पर बेचने के लिए आए वहीं विपणन निरीक्षक विजय कुमार ने धान को क्रय करने से साफ तौर पर मना कर दिया इसी बात को लेकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज वह तोल मशीन तोड़ने का आरोप लगाया गया है। विपणन निरीक्षक विजय कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि व्यापारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जबरदस्ती धान बेचने का दबाव और अंगूठा लगाने का दबाव बनाया गया। जिस पर विपणन द्वारा साफ तौर पर मना कर दिया गया जिस पर आग बबूला होते हुए तौल मशीन को पटक कर तोड़ने तथा फोन करके अपने पाँच ६ः लोगों को बुलाकर जो कि शराब के नशे में धुत थे कार्यालय पर आकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं बदसलूकी करने लगे जिसके कारण क्रय केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी वही पुलिस के आने से पहले ही उपद्रवी भाग खड़े हुए केंद्र प्रभारी ने तहरीर में आगे बताया कि उपद्रवियों द्वारा भविष्य में जान से मारने की खुली धमकी भी दी गई है। वहां उपस्थित किसानों ने बताया कि 3 दिन पहले भी कुछ लोगों के साथ आकर गाली गलौज एवं दबाव बनाने का कार्य व्यापारी द्वारा किया जा चुका है। इस बवाल के कारण धान क्रय केंद्र पर पूरा अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला वही किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कार्रवाई की जा रही है।