Chandauli News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुन्दर काण्ड पाठ व देवी जागरण कार्यक्रम संपन्न

पीडीडीयू नगर: मुगलसराय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम के साथ लोको कॉलोनी अमोघपुर स्थित मां दुर्गा पूजा स्थल के पास अंग्रेजी नव वर्ष समाप्त होने व नए वर्ष के शुभ आगमन अवसर पर 31 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 01.00 बजे से 04.00 बजे तक सुन्दर काण्ड पाठ व रात्रि 07.00 बजे से भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आगाज सुप्रसिद्ध देवी गीत पचरा भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने “घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो” व “सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आए है” गणेश वन्दना व कई सुर मधुर देवी गीत पचरा भजन सुनाकर कार्यक्रम को आगाज देते हुए उचाई तक पहुंचाया। तत्पश्चात बनारस से पधारी गायिका निशा मिश्रा व गायक आनंद गुप्ता ने एक बढ़कर एक सुर मधुर भजन गाकर माता रानी के दरबार में अपनी अपनी हाजरी लगाते हुये श्रोताओं को तालियां बजाने, मां का जयकारा लगाने, नाचने पर विवस करते रहे।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के कलाकारों द्वारा मां दुर्गा के हाथो महिषासुर वध , मां काली तांडव, राधा कृष्ण, संकर पार्वती की मनोहारी भाव नृत्य झाकी प्रस्तुत किया गया। श्रोताओं ने कार्यक्रम का रसपान करते हुए पूरे कार्यक्रम की जोरदार सराहना करते हुए आपस में चर्चा करते रहे। आयोजक मंडल द्वारा सभी कलाकारों को माला पहनाकर, श्रोताओं द्वारा तालिया बजाकर, हर-हर महादेव का उद्घोष कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अपार सफलता व सभी के प्रति आभार व्यक्त कार्यक्रम आयोजक संतोष शर्मा ने किया।