Breaking Chandauli: स्वच्छ भारत मिशन का लगा रहे पलीता, नगर पालिका के भ्रष्टाचार के आतंक से सड़ रहा तालाब व पोखरा

पीडीडीयू नगर: स्वच्छ भारत मिशन का लगा रहे पलीता जिला चंदौली के नेता व अधिकारी भ्रष्टाचार के आतंक से सड़ रहा तालाब व पोखरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत वार्ड नंबर 9 मुगलचक, अलीनगर के पोखरा व तालाब की हालत बहुत ही विकराल हो चुकी है। जहा समाज में रह रहे लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। सैकड़ो लोग इस सड़ रहे तालाब व पोखरे के गंदगी के अंबार से पल रहे मच्छरों के आतंक से बीमार पड़ रहे है। गंभीर बीमारी भी होने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी शिकायत नगरवासियों ने पूर्व में जिलाधिकारी को अवगत कराई थी। जिस पर किसी भी तरीके से इस भयानक रुपी समस्या से निजात नहीं दिलाया गया, जो आए दिन नगर पालिका परिषद मुगलसराय के घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार को दबाने के लिए जिले के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। यह पोखरा सामाजिक है जिसे नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 9 के सभासद व चेयरमैन तथा अधिकारीयों के मिलीभगत से लगभग करोड़ों रुपए पोखरे के नवीनीकरण के नाम पर पास कराकर भ्रष्टाचार के भेट चढा दी गई। जो आज कूड़े कचरे व अन्य गंदगी से भरा पड़ा सड़ रहा है।

इस पोखरा पर समाज के लोग सुख-दुख, पूजा-पाठ से लेकर कई सारे बड़े पर्व छठ, जुतिया पर पोखरे के बने घाट पर पूजा पाठ के लिए जाते है। लोगो की यह भी शिकायत है की किसी के घर मैय्यत पड़ जाने पर पोखरे पर घंट बाधने वाला परिवार का युवा, बुजुर्ग, माता, बहन, बेटी, बच्चे 250 मीटर दूर जाकर सरकारी स्कूल के चापाकल पर नहाने को मजबूर है। जहा महीनो से पानी नहीं, मछली पालन के ठेकेदार मछली के साथ पानी भी निकाल दिए जिसके साफ सफाई के नाम पर स्वच्छ भारत मिशन का पलीता लगाते नजर आ रहे नेता और अधिकारी मोदी जी और योगी जी के स्वच्छ भारत मिशन का यह नजारा को देख कर वार्ड नंबर 9 की जनता पूरी तरीके से कायल हो गई है, उस नेता का उस अधिकारी उस शासन में बैठे दिग्गज सत्ताधारी नेताओं व मंत्रियों का जिसके सौभाग्य से ये अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
अलीनगर वार्ड नंबर 9 की जनता ने आरोप लगाया की हमारी खामोशी का फायदा वार्ड का नेता और नगर पालिका के अधिकारी व ऐसे चूछ ठेकेदार उठा रहे है। जो समाज के जमीन को नगर पालिका परिषद नवीनीकरण का नाम देकर मछली पालन हेतु ठेकेदारी बाट नवीनीकरण के नाम पर धनउगाही का कार्य वर्षों से चला आ रहा है। जिस पोखरे का नजारा आज देखने को ऐसा मिल रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है। जिस पर चंदौली जिलाधिकारी महोदय जांच कर उचित कार्यवाही करे और वार्ड नंबर 9 के इस गंभीर समस्या से निजात दिलाए, अन्यथा वार्ड वासी रोड पर उतरने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।