Breaking Chandauli: सत्यप्रकाश की घातक गेंदबाजी से जॉर्डन क्रिकेट एकेडमी की रोमांचक जीत

पीडीडीयू नगर: चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आयोजित किया गया। जिसके आज के मैच में जॉर्डन क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद हसन जौनपुर को सिर्फ 5 रन से हरा के अंतिम आठ में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते जॉर्डन की टीम ने 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 130 रन बनाए जिस में अनुराग 58 रन अभिनव 26 रन मुख्य स्कोर थे।
जवाब मे मोहम्मद हसन की टीम 125 रन पे ऑल आउट हो गए और मैच 5 रन से हार गए ऋतिक ने 25 रन बनाए उमेर ने 43 रन बनाए जॉर्डन की तरफ से सत्य प्रकाश ने 6 ओवर में सिर्फ 9 रन देके 6 विकेट लिया। विभु को दो विकेट मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्य प्रकाश को दिया गया मैच के अंपायर वसीम और लकी साहनी थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे। 14 फरवरी को इंडस दुल्हीपुर और ए, एस. स्पोर्ट्स के बीच मैच खेला जाएगा।