Breaking Chandauli : राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में मंडल रेल को पत्रक सौंपा

पीडीडीयू नगर: राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक को पत्रक देने गया ना मिलने के कारण रिसीविंग विभाग में रिसीव करा दिया गया व वह मांग किया कि विगत 1 माह से नवागत सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह के हिटलर शाही मौखिक एक से एक आदेश से रेल कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
भारत सरकार के रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड दिनांक 29-11-2023 के आदेश के विपरीत कार्य कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड का आदेश है कि सेवानिवृत्त तथा दिव्यांग कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ऑनलाइन अथवा फिजिकल पास के विकल्प का चयन कर सकते हैं, लेकिन यह सबको ऑनलाइन अप्लाई के लिए जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं। इस संबंध में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रित विधवा रेल सुविधा पास लेने के लिए कारणों से असमर्थ हैं। उन्हें ऑन लाइन मुहैया कराने की अनुमति हेतु दिनांक 24 फरवरी 2023 को सभी ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मंडल रेल प्रबंधक व महाप्रबंधक व रेल मंत्री को पत्रक दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ व मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भी पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया यह बड़ा निंदनीय है।
जवाहरलाल सहित 50 लोगों ने वह चार महिला निरक्षर का भी अंगूठा ठेक लोगों का हस्ताक्षर है। कितने लोगों को तो मोबाइल हैंडलिंग करने भी नहीं आता यह बुजुर्ग निरीक्षण कैसे ऑनलाइन अप्लाई करेंगे सोचने की बात है रेलवे बोर्ड के आदेश का पालन कराया जाए व सीनियर डीपीओ अव्यवस्था और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं, इन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए नहीं तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी प्रतिनिधिमंडल में भागवत नारायण चौरसिया, शिव पटेल, जवाहरलाल, दीना यादव, नंदलाल यादव थे।