Breaking Chandauli: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ टीम को चेकिंग अभियान के दौरान मिली बड़ी सफलता

पीडीडीयू नगर: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि ट्रेनों में आए दिन बढ़ती चोरी, आपराधिक मामलों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम को डीडीयू जंशन पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिन रविवार को प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पासकी स्लोपिंग सीढ़ी पर बैठे, संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 38 लाख 53 हजार 7 सौ 50 रुपए बरामद हुए। बरामद नगदी कैश के बाबत पूछताछ में उनके द्वारा कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने युवक के बाद जीआरपी पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। विदित हो आरपीएफ एवंजीआरपी टीम की संयुक्त चेकिंग कार्रवाई में लगातार बड़ी सफलता हाथ आ रही है। ट्रेन को सेफ जोन मानकर अपराधी अपराध करने से हिचक नहीं रहें हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में डीडीयू जंक्शन की जीआरपी व आरपीएफ टीम द्वारा लगातार रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जीआरपी पोस्ट प्रभारी ने बताया कि
पूछताछ में गिरफ्तार युवकों द्वारा कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दे दी गई है। गिरफ्तार दोनों राजा कुमार वर्मा आरा, भोजपुर बिहार एवं अमरेंद्र कुमार डिहरी, रोहतास बिहार ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा सराफ का कार्य किया जाता है।