Breaking Chandauli: सीबीसीआईडी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, युवा संघर्ष मोर्चा संयोजक ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

सकलडीहा: युवा मोर्चा संयोजक शैलेंद्र पांडे ने सीबीसीआईडी की वाराणसी खंड के अधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल यादव के भ्रष्टाचार में लिप्त होने तथा निष्पक्ष तरीके से कार्य न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित करते हुए तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए बताया कि वाराणसी खंड में लगातार 3 वर्ष से सीबीसीआईडी वाराणसी खंड अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव जो लगातार अपराधिक मुकदमे की जांच निष्पक्ष पूर्वक तरीके से नहीं कर रहे हैं। और शासन के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं।
शैलेंद्र पांडे एडवोकेट आरोप लगाया कि जो भी पीड़ित या गवाह कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाता है। उसको समय नहीं दिया जाता है, जिसे सरकार की छवि धूमिल हो रही है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र, नीरज पांडे, दिलीप पांडे, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।