पुलिस एवं प्रशासन
Breaking Chandauli: मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर के. एन. पांडेय ने मिस बनारस और मिस वाराणसी को किया सम्मानित

चंदौली: जनपद चंदौली में आज दिन शनिवार को मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जगदीश सराय चंदौली में मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर के. एन. पांडेय ने मिस बनारस और मिस वाराणसी को किया सम्मानित। मिस बनारस और मिस वाराणसी 2022 का खिताब जीतने वाली मिस पलक व मिस चैरी को मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर के. एन. पांडेय जी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ में बधाई देते हुए विजेताओं के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना भी किए।