Railwayचंदौलीपुलिस एवं प्रशासन
Chandauli News: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु डीडीयू आरपीएफ इंस्पेक्टर ने दिलाई शपथ


पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर दिन सोमवार को आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पोस्ट के अन्य अधिकारी व जवान साथ आरपीएफ की महिलाओं की मेरी सहेली टीम व बचपन बचाओ आंदोलन की टीम मेंबर श्रीमती चंदा गुप्ता व अन्य के साथ डीडीयू स्टेशन के करीब 40 से 50 कुली बंधुओं के साथ मीटिंग कर बाल विवाह को रोके जाने हेतु उनको विस्तार से बताया व समझाया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों के द्वारा निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु हाथ उठाकर शपथ भी लिया गया।