पुलिस एवं प्रशासन
Breaking Chandauli: स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली मिनी स्टेडियम के मांग को लेकर कल निकालेगी पदयात्रा

पीडीडीयू नगर: स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली द्वारा पीडीडीयू नगर में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु निकालेंगी पदयात्रा स्टेडियम निर्माण के मांग को लेकर विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों द्वारा निकालेगी पदयात्रा एवं संस्था के प्रमुख कुमार नन्दजी द्वारा दंडवत यात्रा सकलडीहा रोड अलीनगर बिछड़ी हनुमान मंदिर से 380 विधानसभा विधायक कार्यालय पर पहुँचकर मांग पत्रक सौपेंगे। दिनांक 7 फरवरी 2023, दिन मंगलवार, समय सुबह 7 बजे से सहयोगी खेल संघ- चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन, चंदौली आर्चरी संघ,चंदौली टेनिस वॉलीबॉल संघ,चंदौली ताइक्वांडो संघ, चंदौली कोबुडो संघ, चंदौली आर्म रेसलिंग संघ, चंदौली कुश्ती संघ, चंदौली भारतीय पद्धति कुश्ती संघ, चंदौली ग्रेपलिंग संघ, योगा संघ इत्यादि।