Chandauli News: यूपी बिहार बोर्डर पर बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, एक युवक की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर

चंदौली: चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के लाख कवायद के बाद भी जनपद में आए दिन अपराधी खुलेयाम घटना को अंजाम दे रहे हैै। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है।

बताते चलें कि यूपी बिहार सीमा पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक तारकेश्वर पासवान (28) को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल कृष्णा पासवान (18)का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों समेत लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक तारकेश्वर पासवान सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा का निवासी है। जबकि घायल कृष्णा पासवान सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी का निवासी है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल कानून व्यवस्था के मद्देनजर पोस्टमार्टम हाउस पर भारी फोर्स मौजूद है। चिकित्साधिकारी ने बताया कि मृतक तारकेश्वर को सिर व पेट में गोली लगी है। जबकि घायल कृष्णा को पैर व हाथ में लगी है। गोलीबारी को लेकर जनपद में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।